रामकुमार यादव,अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा एसपी टीआर कोसीमा ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है. एसपी ने यह निर्णय लिया है कि सभी पुलिस चौकी और थानों में मौजूद पुलिसकर्मी हाईवे पर रात में चलने वाले ट्रक ड्राइवरों को चाय पिलाएगी. चाय की व्यवस्था खुद पुलिसवाले ही करेंगे.

सड़कों पर ट्रक ड्राइवरों को चाय पिलाने का मकसद यह है कि ड्राइवर रात में काफी थके और नींद में होते हैं. इसलिए वो कुछ देर रुककर चाय-पानी पीकर थोड़ा फ्रेश हो जाएंगे. मूड फ्रेश होने से उन्हें वाहन चलाने में आसानी होगी. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. क्योंकि अक्सर ड्राइवरों को हाइवे पर चाय नहीं मिल पाता है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि हाईवे पर जो दुर्घटनाएं होती हैं, वो आधी रात के दरमियान ड्राइवरों को झपकी या नींद आ जाने की वजह से होती है. जिस पर अंकुश लगाने के लिए सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोसीमा ने इस पहल की शुरुआत की है.

उन्होंने आगे बताया कि सरगुजा के हाईवे पर रात को चलने वाले लगभग सभी ड्राइवरों को चाय पिलाकर उन्हें फ्रेश किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. यह निश्चित तौर पर एक अच्छी पहल है. जिससे दुर्घटना में काफी कमी आएगी.