रायपुर। गांवों में शादी के दिनों में अक्सर देखा गया है कि घर पर शादी हो तो दीवार पर शुभकामनाएं, स्वागतम, दूल्हा- दुल्हन के नाम लिखने और फूलों की पेंटिंग बनवाने का रिवाज है, लेकिन कोरोना काल में ये रिवाज बदलते जा रहा है. अब लोग गांवों को जागरूक करने के लिए कुछ अलग ही तरीका अपना रहे हैं. कोरोना पर सन्देश दे रहे हैं.

दूल्हे ने नाम के साथ लिखवाया सैनिटाइज

दरअसल, गोबरा नवापारा के बजरंगपुर गांव में एक साहू परिवार ने शादी में कोविड और लॉकडाउन पर पेंटिंग करवाकर गांव वालों को जागरूक करने का संदेश दिया.  ग्राम बजरंगपुर के दीपेश साहू ने अपनी शादी में एक अलग ही पहचान क्षेत्र में बनाया है. अपने घर की दीवार में शादी के मौके पर पेंटिंग बनावाया, जो कोरोना काल में लोगों को जागरूक कर रहा है.

 दुल्हन के नाम के नीचे लिखा मास्क

दीपेश साहू परिवार ने अपने मकान पर लिखवाया है, लॉकडाउन के मया. दूल्हे के नाम के नीचे लिखा सैनिटाइजर और दुल्हन वीणा साहू के नाम के साथ ‘मास्क’ बारातियों का स्वागत गर्म पानी से हुआ. शादियों के मौके पर जूस या शरबत से मेहमानों का स्वागत होता था, लेकिन साहू परिवार ने यहां भी कोरोना और सेहत का ख्याल रखा.

समधियों ने गर्म जोशी से की मुलाकात 

घर के सभी लोग और वर वधू पक्ष के 10 लोगों की उपस्थिति शादी के मौके पर थी. सभी को समय- समय पर गर्म पानी दिया जाता रहा. हांथो को सैनिटाइज किया गया. पहले की तरह बारात तो नहीं निकली, लेकिन समधियों ने एक दूसरे से गर्म जोशी से मुलाकात की.

कोरोना फ्री हुआ गांव

पिछले साल के आखिरी महीने में कोरोना ने इस गांव की तरफ नजरें टेढ़ी की थी. यहां करीब 700 की आबादी में से 15 लोग संक्रमित हो गए थे. गांव के लोगों की जागरूकता की वजह से सफाई और मास्क , सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और गंभीरता से किया जाने लगा. सभी संक्रमित घर पर ही दवा लेकर ठीक हो गए. किसी को अस्पताल जाने की नौबत ही नहीं आई . अब इस बजरगंपुर गांव में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक