CG News : रोहित कश्यप, मुंगेली. छत्तीसगढ़ में वन्यजीव संरक्षण को लेकर हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं. एक ओर शुक्रवार को डोंगरगढ़ क्षेत्र में तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है, वहीं दूसरी ओर अचानकमार टाईगर रिजर्व (ATR) से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में पब्लिक डोमेन में वायरल हुआ है. भले ही दोनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों की हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करती हैं. डोंगरगढ़ में टाइगर की मौत ऐसे समय हुई है, जब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पहले ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर संज्ञान ले चुका है. अदालत ने पूर्व में वन्यजीवों की मौत और संरक्षण में बरती जा रही लापरवाही पर सख्त टिप्पणी करते हुए वन विभाग से जवाब भी तलब किया था. इसके बावजूद शुक्रवार को सामने आई इस घटना ने व्यवस्थाओं की प्रभावशीलता पर फिर बहस छेड़ दी है.

इसे भी पढ़ें : 2025 का लेखा-जोखा: बस्तर में फोर्स की निर्णायक बढ़त, 100 मुठभेड़ में 256 माओवादी ढेर, 1573 ने छोड़ी हिंसा…

हथियार बंद युवकों की ATR कोर जोन में एंट्री और फायरिंग
इसी बीच, अचानकमार टाईगर रिजर्व के सुरही वन परिक्षेत्र के कोर जोन से जुड़ा बताया जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह वीडियो कब और किसके द्वारा बनाया गया, इसे लेकर जांच की जानी चाहिए. वन विभाग के स्तर पर भी इसे जांच का विषय माना जा रहा है, क्योंकि वीडियो हाल ही में पब्लिक डोमेन में सामने आया है. वायरल वीडियो में हथियारों के साथ कुछ युवकों की मौजूदगी और जंगल क्षेत्र में फायरिंग जैसे दृश्य दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इन दृश्यों की पुष्टि विभागीय जांच के बाद ही संभव होगी. जानकारों का कहना है कि यदि वीडियो की पुष्टि होती है, तो यह टाईगर रिजर्व के नियमों का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा.
स्थानीय लोगों की माने तो ATR क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही और निगरानी को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में वायरल वीडियो से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि फिलहाल इसे जांच पूरी होने तक अंतिम निष्कर्ष के रूप में नहीं देखा जा सकता.
देखें वीडियो
वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सवाल
एक ओर शुक्रवार को डोंगरगढ़ में तेंदुए की मौत और दूसरी ओर ATR से जुड़ा यह वायरल वीडियो. यह दोनों घटनाएं वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सतर्कता और निगरानी को और मजबूत करने के संकेत देती है. हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद जमीनी स्तर पर प्रभावी अमल कितना हो रहा है, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
फिलहाल, डोंगरगढ़ में तेंदुए की मौत और ATR से जुड़े वायरल वीडियो ,दोनों मामलों में वन विभाग की ओर से विस्तृत जांच की बात कही जा रही है. क्या जिम्मेदारों पर ठोस कार्रवाई होती है. इस मामले पर ATR प्रबंधक का पक्ष जानने मोबाईल से संपर्क किया गया , मगर डिप्टी डायरेक्टर गणेश यू आर ने कॉल रिसीव नही किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


