रायपुर। केंद्रीय GST आयुक्तालय, रायपुर द्वारा आगामी 1 जुलाई को जीएसटी दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कोविड-19 के महामारी के मद्देनजर इस वर्ष का कार्यक्रम शासकीय प्रोटोकाल के तहत वर्चुअल माध्यम में आयोजित किया जाएगा.
1 जुलाई को GST करदाताओं के लिए वेबिनार का आयोजन
इस समारोह में भारत सरकार द्वारा GST के अनुपालन के सरलीकरण और युक्तिसंगत के लिए विगत वर्षों में उठाए गए विभिन्न पहलों को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त करदाताओं को जानकारी देने के लिए वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. यह वेबिनार माइक्रोसॉफ्ट टीम एप में 1 जुलाई को सुबह 11 बजे आयोजित होगा.
इस वेबिनार का उद्घाटन बीबी मोहापात्रा, प्रधान आयुक्त द्वारा किया जाएगा. उक्त वेबिनार में विभाग के सभी अधिकारियों के अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, कर-सलाहकार और करदाता हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा GST दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त करदाताओं के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय, रायपुर द्वारा जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में एक पांच दिवसीय विशेष ड्राइव चलाई जा रही है.
इसके लिए रायपुर मुख्यालय के अलावा आयुक्तालय के अधीन कार्यरत सभी प्रभागीय कार्यलय यथा भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में स्थित GST सेवा केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर आयुक्तालय, छत्तीसगढ़ के समस्त करदाताओं को इन सेवा-केन्द्रों में पहुंचकर अपनी GST संबंधित समस्याओं के निराकरण करवाने की अपील करता है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक