रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सेकंड इनिंग धमार्थ आश्रम सिलयारी में गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. मां भगवती दुर्गा मंदिर ग्राम मलौदा सिलयारी में मां भगवती के उपासक, भागवताचार्य और त्रिकालदर्शी (चाउर वाले बाबा) चाय वाले बाबा आचार्य पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री जी के सानिध्य में गुरु दर्शन का आयोजन किया गया.

इस दौरान आचार्य पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री जी ने कहा कि 2020 हमारे बहुतेरे शिष्य परिवार कोविड-19 के प्रभावों से ग्रस्त रहे. अपने को खोने का गम सदैव जीवन में रहेगा. हमारे गुरु परिवार के कुछ गुरु भाई गुरु बहन कोविड-19 बीमारियों से अंतिम विश्वास के लिये जो कि हमारे गुरु परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. जिनकी आत्मा शांति के लिए गुरुदेव के सानिध्य में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच गरीबों को कपड़ा, चप्पल फल वितरण किया गया.

आचार्य पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री जी ने कहा कि आप लोगों पर मां भगवती की कृपा और गुरु कृपा से असमायिक दुख पीड़ा सहन करने की शक्ति को सादर नमन. देवगुरु दर्शन से दरिद्रता भाग जाती है, गुरु का प्रसाद हमारे जीवन में आये इसलिए गुरु पूनम को गुरु सानिध्य से सारे वर्ष के सतकृत्यों का पुण्य उस व्यक्ति के भाग्य में जमा होता है.  वर्तमान में कोविड-19 का प्रभाव कम नहीं हुआ है.

बता दें कि कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर सैनेटाइजर का उपयोग एवं शारीरिक दूरी बनाते हुए गुरु पूर्णिमा का व्यास पूजा 2021 और गुरुदर्शन का आयोजन आपके सानिध्य में आयोजित है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus