जांजगीर चांपा। जिले के अमोदा गांव में के महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि महिला और युवक की शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक किरण सूर्यबंशी सक्ति जिला का रहने वाला है जो अपनी पत्नी के साथ राखी का त्योहार मनाने नवागढ़ थाना के अमोदा गांव आया था. गुरुवार को भोजली विसर्जन के बाद पड़ोसी महिला ललिता सूर्यबंशी के साथ उसने पीने-खाने की योजना बनाई और पास के ही एक घर से 50 रूपये में शराब खरीदी. फिर दोनों ने शराब का सेवन किया. शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
दोनों मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में डाक्टर की टीम ने पोस्टमार्टम किया. वहीं इस मामले में नवागढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है. परिजनों ने इस मामले मे उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामले में आया नया मोड़
अमोदा गांव में दो लोगों की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. जिस पक्ष की ओर से शराब बेचा गया था, उसका परिवार नवागढ़ थाने पहुंचा और रोहित सूर्यबंशी के परिवार ने पुलिस को जो जानकारी दी है उस बयान से मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. रोहित सूर्यबंशी ने अपने बयान में कहा मेरी बेटी ने 100 रूपये में शराब बेचा था. दो दिन पहले रोगदा गांव के विजय सूर्यबंशी ने बेटी के पास एक पाव देशी शराब छोड़ा था. उसने कहा था कि अपने पापा को शराब पिलाने के लिए दिया था. लेकिन रक्षाबंधन के दिन मैं नशे में धुत था तो बेटी ने उसे शराब नहीं दिया. वहीं गुरुवार को भोजली के दिन शाम 7 बजे ललिता सूर्यबंशी का भतीजा उसकी बेटी से शराब खरीद कर ले गया था.
इस पूरे मामले का खुलासा मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें