रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दोपहर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां संचालित टीकाकरण केंद्र में उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की. इस दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की. मंत्री ने क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने टीका लगवाने आये 18-44 आयु वर्ग से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली. इसके बाद उन्होंने शंकरनगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में निर्मित वैक्सीनेशन केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा कर टीका लगवाने पहुंच रहे लोगों की संख्या व विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकाली ली.

इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण में जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भोजन व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की. इस केंद्र में पहुंचे अंत्योदय वर्ग व अन्य लोगों से संवाद किया. इसके बाद मंत्री ने कर्मचारियों को व्यवस्था और बेहतर करने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.