प्रतीक चौहान. रायपुर. यूं तो छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन बड़े पैमाने में शुरू कर दिया गया है. हेल्थ वर्कर्स को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने जाने की बात कही गई थी.

लेकिन आलम ये है कि 28 दिनों पहले जिन हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा था उनका दूसरा डोज कहा और कब लगेगा इसकी कोई सूचना जारी नहीं की गई है.

यही कारण है कि वो तमाम हेल्थ वर्कर्स परेशान है, जिन्हें दूसरा टीका कोरोना का लगना है. हैरानी की बात ये है कि दूसरे टीके को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी जानकारी हेल्थ वर्कर्स के मोबाइल पर नहीं दी.

इसके बाद जब वे उसी निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्हें वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया था, तो उन्हें वहां जानकारी मिली कि पोर्टल में दूसरे टीके से संबंधित कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. यदि उन्हें दूसरा टीका लगवाना है तो इसके पैसे देने होंगे, या उन्हें सरकारी अस्पताल जाना होगा.

लेकिन सवाल ये है कि यदि ये सूचना उन्हें पहले मिल गई होती तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं होती. यही कारण है कि शुक्रवार सुबह से ही तमाम हेल्थ वर्कर्स परेशान है और वे अपनी समस्या का समाधान पाने स्वास्थ्य अधिकारियों फोन लगा रहे है.

हेल्थ वर्कर्स को निःशुल्क वैक्सीनेसन का दूसरा डोज सरकारी अस्पतालों में ही लेगा. शासन ने प्राइवेट अस्पतालों से स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया वाइंडअप कर ली है.

डॉ. मीरा बघेल, सीएमओ, रायपुर