जितेंद्र सिन्हा, राजिम. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज से बेमुद्दत हड़ताल का आगाज कर दिए हैं. हड़ताल से कई जगह स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी है. संघ के पदाधिकारियों ने बैनर लगाकर स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पाने के चलते ग्रामीणों से माफी मांगी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ राज्य के सभी संवर्ग के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 24 सूत्रीय मांगांे को लेकर आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं. इसकी सूचना काफी पहले ही सरकार और अधिकारियों को दे दी गई थी. गरियाबंद जिले के जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के नियमित एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुख्यालय में एकत्र होकर सुबह 11 से 3 बजे तक अपनी जायज मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.

वहीं फिंगेश्वर के ग्राम बासीन में अपने ही घर के छत से लगे जामुन का पेड़ काटने के दरमियान रामहृदय चक्रधारी छत से नीचे गिरकर बेसुध हो गया. ग्रामीणों ने सुबह तकरीबन 10 बजे रामहृदय को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां मौके पर चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र कुर्रे ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों को मृत शरीर को गांव ले जाने शव वाहन नहीं मिलने पर ग्रामीणों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा.

हड़ताल में सभी कर्मचारियों के चले जाने से मौके पर शव वाहन चलाने वाला कोई भी नहीं था. वहीं डॉक्टर द्वारा किसी भी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था कर तकरीबन 2 बजे शव को मुक्तिधाम पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.