अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन को जारी रखा. लोगों को ठीका लगाने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK), मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) की टीम गांव-गांव जाकर जनजागरूकता के माध्यम से लोगों का विश्वास जीतने में सफल हुआ, जिसका परिणाम अब जिले में देखने को मिल रहा है.

जिले के बग़ीचा ब्लॉक के कोविड जांच टीम ने कोरोना जांच सैंपल के 49000 (उनचास हजार) के आंकड़े को पार कर 50 हजार के आंकड़े पर पहुंचने जा रहा है. जाहिर है एक जंग थी जिसे जितना था. लक्ष्य यही था कि हर संदिग्ध की जांच हो जाये, उपचार हो. साथ ही आइसोलेशन, कोविड सेंटर, कोविड अस्पतालों तक मरीजों के उपचार को सुनिश्चित करना, और इन माध्यमों से संक्रमण को भी थामना था.

 

गौरतलब है जिले में अब तक सबसे ज्यादा बग़ीचा ब्लॉक में टेस्टिंग हुई, जहां कल 1 जून के आंकड़े के अनुसार 49166 सैम्पलों की कलेक्शन और जांच हुआ है. जिसमें अब तक 3994 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसके अलावा जिले के अन्य ब्लॉकों की जांच की बात की जाए तो जशपुर 36792, पत्थलगांव 35825, कुनकुरी 32563, कांसाबेल 25302, फरसाबहार 23109, लोदाम 21606, दुलदुला 17815, मनोरा 14354 की जांच हुई है.

बग़ीचा बीएमओ डॉ आरएन दुबे ने कहा कि हमने कोशिश की है, और हमारी टीम ने बेहतर काम भी किया है. कोरोना को लेकर गांवों में भ्रांति फैली थी. जांच से भागते लोगों को समझाइश दिया गया. साथ में प्रेरित भी किया. टीम ने हर संक्रमित क्षेत्र में पड़ाव डाला. इस प्रयास से जांच सेंटरों में लोग भी पहुंचे, एक वातावरण प्रदान करते हुए जांच के पड़ाव को 50 हजार के करीब पहुंचा दिया है. यही जांच हमें कोरोना से जीत की ओर ले जा रहा है. आज हमने अपनी टीम जो दिन रात काम कर रही है, उनके साथ केक काटकर इनके उत्साह निरंतर बनाये रखने की कोशिश की है.

बता दें कि कोरोना महामारी के इस जंग में डॉक्टरों के साथ-साथ स्टाफ नर्स व नर्सो का अहम योगदान रहा. अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार कोरोना के प्रति लड़ाई जारी रखा. उसी का आज परिणाम है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है और वैक्सीनेशन में तेजी आई है, स्वास्थ्य विभाग के RBSK की टीम, MMU की टीम गांव-गांव जाकर जनजागरूकता किया, जिसका परिणाम आज जिले के कोरोना संक्रमण में देखने को मिल रहा है.

देखिए वीडियो-

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22