सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांजगीर चांपा के मृतक आरक्षक पुष्पराज सिंह संदिग्ध मौत मामले में जांच के आदेश दिए थे.  गृहमंत्री के आदेश के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. ताम्रध्वज साहू ने एसीएस को जांच के लिए आदेश दिए थे, लेकिन तफ्तीश धीमी हो गई है.

पुष्पराज मौत मामले में सुनवाई नहीं…

मामला जांजगीर चांपा के मृतक आरक्षक पुष्पराज सिंह से जुड़ा हुआ है. दरसअल, इस मामले में गृहमंत्री ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन तीन दिन बाद भी मंत्री के निर्देशों का पालन नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः आरक्षक की मौत, FB पर किया था पोस्ट.. मेरी मौत की जिम्मेदार होंगी SP

क्या ठंडे बस्ते में जा रही जांच ?

गृहमंत्री ने जांच को लेकर एसीएस से जानकारी ली. एसीएस सुब्रत साहू ने कहा कि आईजी लेवल पर जांच की जा रही है. अलग से होम विभाग से कोई जांच कमेठी गठित नहीं की गई है, तो वहीं बिलासपुर संभाग के IG रतन लाल डांगी ने कहा कि कोई टीम अलग से गठित नहीं की गई है. जांजगीर के मजिस्ट्रेड लेवल पर जांच की जा रही है, जिस जांच टीम का हवाला दिया जा रहा है, उसे कलेक्टर ने एसडीएम को जांच का जिम्मा चार दिन पहले दिया है.

इसे भी पढ़ें- आरक्षक पुष्पराज सिंह की मौत मामला: एसपी ने जांच के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र, पीएम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

गौरतलब है कि जांजगीर चांपा में देशी शराब भट्ठी  के पास संदिग्ध परिस्थिति में आरक्षक पुष्पराज सिंह की लाश मिली थी, मौत के पहले ही आरक्षक ने फेसबुक और अपने परिजनों को अपनी हत्या होने की आंशका जाहिर की थी. साथ ही कहा था कि मेरे साथ कुछ भी होता है, इसके लिए एसपी पारुल माथुर जिम्मेदार होगी.

इसे भी पढ़ें- मिसाल: अपने दादा और पिता की तरह आरक्षक पुष्पराज सिंह भी निकला दिलदार, एक साल का वेतन किया मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान

इस मामले में आरक्षक के परिजन और प्रदेश के कई संगठनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की थी. उसके बाद गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन आदेश के बाद जो तस्वीर सामने आ रही हैं. इससे नहीं लगता है कि कोई जांच को लेकर ठोस कदम उठाया गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक