![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/04/d03befe6-0388-4ba3-aaeb-8c29d7537fce.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/04/e2b3dbaf-9efd-450f-8998-16aa38462f1c.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनोज यादव. कोरबा के रामसागर पारा क्षेत्र में रहने वाली प्रीति महंत ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. उसमें एक युवक पर धोखा देने की बात का जिक्र किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
27 वर्षीय प्रीति महंत ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली. इस मामले की जानकारी उसके पिता को एक परिजन से मिली जिसके बाद कमरे में लगे पंखे से उसे उतारा गया. मानिकपुर में ट्रक ड्राइवर का काम करने वाले प्रीति के पिता ईश्वर दास महंत ने बताया कि किसी युवक से उसके अफेयर की जानकारी मिली थी. युवक ने उसे धोखा दिया है.
प्रीति के भाई केशर दास महंत ने बताया कि जिस युवक के कारण बहन की मौत हुई, उस युवक का विवाह आज हो रहा है. उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.
नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने बताया कि इस मामले में सुसाइड नोट जप्त किया गया है और पोस्टमार्टम के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रीति महंत की मौत को लेकर परिजनों ने कई आरोप लगाए हैं. पुलिस ने इस मामले में मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इसके परीक्षण और आगे की जांच के बाद क्या कुछ कार्रवाई होती हैं यह देखना दिलचस्प हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें