यशवंत साहू, भिलाई। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर दर्जी को मौत के घाट उतारे जाने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. घटना के विरोध में भाजपा और हिन्दू संगठनों ने प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया है, जिसका असर देखने को मिल रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. युवक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, कुम्हारी के कैलाश नगर वार्ड 11 निवासी ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नूपुर शर्मा के पक्ष में एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसके बाद उसे दो नंबरों से रिप्लाई आया और दोनों मैसेज में उसे जान से मारने की धमकी दी गई है. इसी तरह के मामले में राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से भयभीत युवक ने इसकी सूचना कुम्हारी थाना में दी है. युवक की शिकायत के आधार पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्रार्थी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. इसी बात को लेकर दो लोगों ने प्रार्थी को फोन से मेसेज करके धमकी दी कि तुम नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे हो तुम्हें हम जान से मार देंगे. इसके बाद प्रार्थी ने कुम्हारी थाने में आकर इसकी एफआईआर करवाई है. पुलिस मामले के तमाम पहलुओं की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक