आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. एनडीआर चंद्रा की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. पद से हटाने के खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में अपील की थी और प्रक्रिया को नियम विरुद्ध बताया था. इससे पहले भी उनकी अपील पर हाईकोर्ट ने उन्हें अंतिम राहत देने से इनकार कर दिया था.
पूर्व कुलपति एनडीआर चंद्र के खिलाफ वर्ष 2016 में भर्ती के दौरान अनियमिताओं और आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत की गई थी. जिसके बाद जांच रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी गई और धारा 52 लगाकर संभागीय आयुक्त को यूनिवर्सिटी का प्रभार दे दिया गया था. इस पूरी प्रक्रिया को प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी 2016 से यह मामला अब तक लंबित था. जिसमें अब हाईकोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक