रायपुर। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के जोनागुड़म के जंगलों में बीते शनिवार को नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में शहीद जवानों को सोमवार सुबह जगदलपुर पुलिस लाइन में गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी. इनके अलावा सुरक्षाबल के अधिकारियों और जवानों ने भी शहीदों को नम आंखों से अंतिम सलामी दी.
अमित शाह ने हमले के बाद कहा था कि हमारे जवानों ने शहादत दी है. हम इस खून-खराबे को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उचित वक्त आने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सरकार शांति और प्रगति के ऐसे दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी. नक्सलियों के साथ हमारी लड़ाई ताकत के साथ जारी रहेगी और हम इसे मुकाम तक पहुंचाएंगे.
इसे भी पढ़े- अपडेट : बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत, डीजी नक्सल ऑपरेशन ने की पुष्टि…
मुख्यमंत्री जगदलपुर रवाना होने से पहले बोले कि जवान बहादुरी से लड़े हैं. नक्सलियों को भी भारी क्षति हुई है. नक्सली उस इलाके में कैम्प खुलने से बौखला गए है. देर रात अमित शाह का कार्यक्रम भी मिला है. वे भी जगदलपुर और बासागुड़ा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद बड़ी बैठक की जाएगी. बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री जगदलपुर में मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के बाद बीजापुर के बासागुड़ा जाएंगे. वे बासागुड़ा के सीआरपीएफ कैम्प में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री जगदलपुर में मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के बाद बीजापुर के बासागुड़ा जाएंगे. वे बासागुड़ा के सीआरपीएफ कैम्प में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे.
22 जवान की शहादत
बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 31 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.
12 नक्सली ढेर, जवानों से लूटे गए हथियार
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के मुताबिक मुठेभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. 16 नक्सली हताहत भी हुए हैं. नक्सलियों ने जवानों के पास से 10 हथियार लूटकर भागें है. जिसमें 7 एक-47, 2 एसएलआर और 1 एलएमजी शामिल है. इसके साथ ही 3 से 4 ट्रैक्टरों में नक्सलियों के शव ले जाते देखा गया है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack