सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज राजभवन में डॉक्टर्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर एवं हॉस्पिटल बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता का सम्मान किया. इस मौके पर राज्यापाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी समाज के लोग दयालु एवं मद्द करने के लिए आतुर रहते हैं. कोरोना काल में सभी का अहम भूमिका रहा है. अपने प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेश को लोगों तक आवश्यक समाग्री पहुंचाई.

राज्यपाल उइके ने कहा कि कोरोना काल में जो आप लोगों ने सेवा कार्य किया, वह सराहनीय है. आप लोगों ने समर्पण भाव से मरीजों की सेवा की, जिससे मरीजों की जान बची. उन्होंने डॉ. शुक्ला से कहा कि कोरोना काल के दौरान राज्य के विभिन्न शासकीय अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन एवं दवाईयों की व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.

अनुसुइया उइके ने कहा कि एम्स छत्तीसगढ़ में एक उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है. नागरकर के नेतृत्व में कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के निवासियों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा मिली. इसके लिए एम्स के सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं.

डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि सामाजिक एवं चिकित्सा सेवा को पहचान देते हुए राज्यपाल ने जो सम्मान दिया है उसके लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival