मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई में एक घर में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. आग इतना भीषण था की घर में रखे करीब तीन लाख रुपये नगद, सोने के जेवर और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए. यह घटना न्यू कृष्णानगर की है.
जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है. मकान मालिक हीरावन साव ने बताया कि घटना के समय घर में केवल उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थी. अचानक आग लगने के बाद वे कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. मोहल्ले के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, लेकिन तब तक पेटी में रखे कैश, जेवर और सर्टिफिकेट पूरी तरह जल चुके थे.
हीरावन साव की बेटी ने बताया कि उन्होंने कल ही बंधन बैंक से 1 लाख 20 हजार रुपये का लोन लिया था, जो पेटी में रखा हुआ था. इसके अलावा, घर में सब्जी व्यापार से जुड़ी रकम भी थी. घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक