प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरिया गांव में धान की खरही में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 18 खरही इसकी चपेट में आ गईं और जलकर खाक हो गईं. इस हादसे में किसान रामनरेश वैष्णव को लाखों रुपये का नुकसान होने की जानकारी मिली है.


बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कड़ी मशक्कत शुरू की और आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस को सूचना दी गई है. फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है.
देखें आगजनी का वीडियो:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


