अंकुर तिवारी, धमतरी। शहर के महिमा सागर वार्ड में शनिवार सुबह एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. हरकत में आई पुलिस ने जब घटनास्थल पहुंची तो देखा कि महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है.

रामसागर पारा वार्ड निवासी फुलकेसरी कुर्रे 34 वर्ष नगर निगम में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में काम करती थी. दो दिन पहले उसके पति ने एक अन्य महिला को अपनी पत्नी बना कर घर ले आया. फुलकेसरी अपने तीन बच्चों को मायके में छोड़कर आ गई. अपने परिचित महिमा सागर वार्ड निवासी तीजबाई के घर आकर रुक गई. शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे पति प्रमोद आया और कमरे में धारदार हंसिया और सील बट्टे से उसकी हत्या कर दी. उसके बाद जाकर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया.

थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि महिमा सागर वार्ड निवासी तीजबाई ने सूचना दी कि उसके घर पहुंची फुलकेसरी कुर्रे 34 वर्ष की हत्या कर दी गई है. दूसरी पत्नी लाने के नाम पर विवाद हुआ. इसी दौरान प्रमोद ने हंसिया और सील से मारकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी प्रमोद कुर्रे (36 वर्ष) पर धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े- कार डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, डीएसपी रागिनी तिवारी, थाना प्रभारी नवनीत पाटिल सहित पुलिस स्टाफ पहुंचे थे.

https://www.youtube.com/watch?v=kbOibKILLKI

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22