सुशील सलाम, कांकेर. जिले के चारामा क्षेत्र में जली हुई कार से लापता चार लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पखांजूर में रहने वाले समीर सिकदार, पत्नी जया और दो बच्चे कार में सवार थे. घटना की जानकारी के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार सभी चार सदस्यों को लेकर बेहद परेशान हैं. परिवार के अन्य लोगों समेत ग्रामीणों का जमावड़ा घर पर लगने लगा है. सभी अपने-अपने स्तर पर परिवार को संभालने व समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
लल्लूराम डाॅट काम की टीम से बात करते हुए समीर सिकदार के पिता का दुख फूट पड़ा. वह बात करते हुए रोने लगा. उन्हें लगता है कि उनके बच्चों के साथ कुछ गलत हुआ है. उन्होंने पुलिस से अपने बच्चों को जल्द खोजकर लाने की मार्मिक अपील की है.
जानकारी के अनुसार, चारामा क्षेत्र के चावड़ी गांव में बुधवार रात एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि आग ने कार को अपनी आगोश में ले रखा था. आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया, जिसके बाद कार में देखा गया कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था.
रायपुर से घर जाने पखांजूर के लिए निकले थे
देर रात होने के बाद जब सुबह पड़ताल शुरू हुई तो जानकारी मिली कि कार पखांजुर के रहने वाले एक दंपति की है, जो रायपुर से पखांजुर अपने घर वापस लौटने के लिए निकले थे. जिनकी कार चारामा के चावड़ी के पास जलते हुए पाई गई है, लेकिन में कार सवार परिवार के 4 सदस्य समीर सिकदार, पत्नी जया और दो बच्चे गायब थे, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें –
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR