रायपुर। प्रदेश के दो आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. राजस्व मंडल के अध्यक्ष सीके खेतान और परिवहन विभाग के आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. आईएएस अधिकारियों ने संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन होने की सलाह दी है.
आईएएस खेतान ने ट्वीट कर कहा कि मैंने SARS COV-2 के लिए सकारात्मक परीक्षण कराया है. उन सभी से अनुरोध है, जो पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए थे वे कोरोना जांच करवा लें. ध्यान रखें.
डॉ कमलप्रीत सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि मैंने SARS COV-2 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. उन सभी से अनुरोध करें, जो पिछले 7 दिनों में मेरे साथ संपर्क में आए थे, वे अपना कोरोना जांच करवा लें.
वहीं तीन दिन पहले बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन संक्रमित हुए थे. इसके बाद वे होम आइसोलेट हो गए. इसके अलावा मुंगेली जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास भी वायरस के चपेट में आए हैं. उनकी रिपोर्ट 10 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी.
इसे भी पढ़ें- छग में रेमडेसिविर की कमी: राज्यपाल उइके ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा, हर्षवर्धन ने कहा- जल्द होगी आपूर्ति
बता दें कि देश में कोरोना बेकाबू हो गई है. अब हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा संक्रमण से मौत की संख्या भी बढ़ गई है.छत्तीसगढ़ में भी स्थिति खतरनाक हो गई है. यहां 10 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. मौत की संख्या भी बढ़ गई है.
Corona effect: CGBSE postpones the board exams of class 10th; order issued
प्रदेश में रविवार को मिले 10 हजार ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 10 हजार 521 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 82 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत भरी खबर है कि 5 हजार 707 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अबतक प्रदेश में 3 लाख 48 हजार 121 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 4 हजार 899 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 277 है. जबकि आज 40 हजार 178 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें- CORONA BREAKING: छग में रविवार को मिले साढ़े 10 हजार से अधिक कोरोना केस, 82 लोगों की मौत, देखें जिलेवार आंकड़े