रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी यशवंत कुमार ने आज छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक का कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने बोर्ड के शाखा प्रमुखों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा राज्य में संचालित विभिन्न पर्यटन गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के अंतर्गत चिन्हांकित स्थलों में क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी ली और इन कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने विशेष प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

प्रबंध संचालक यशवंत कुमार ने बोर्ड की विभिन्न योजनाओं ट्राइबल टूरिज्म सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट सिरपुर, प्रसाद योजना के अंतर्गत मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के कार्यों के बारे में जानकारी ली और इन सभी परियोजनाओं की निर्माण गति को तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और टीम भावना से बेहतर कार्य प्रदर्शन करने को कहा.

इसे भी पढ़े- संस्कृत विद्यामण्डलम् का परीक्षा परिणाम घोषित, शिक्षा मंत्री टेकाम ने छात्रों को दी बधाई, कहा- रोजगार मूलक 5 कोर्स खुलेंगे

यशवंत कुमार ने कोरोना महामारी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में घरेलू पर्यटन की ओर पर्यटकों को प्रेरित करने विशेष प्रयास करने की बात कही.

बता दें कि फोटोग्राफी, पर्यटन और एडवेंचर गतिविधियों में विशेष रूचि रखने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यशवंत कुमार नारायणपुर, बीजापुर, रायगढ़ और जॉजगीर-चांपा के कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. उन्हें संचालक कृषि के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

देखिए वीडियो-

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22