रायपुर. नवा रायपुर स्थित निजी होटल में IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) चीफ तपन कुमार डेका ने हाईलेवल मीटिंग ली. करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में बस्तर के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन की अब तक की कार्रवाई और आगामी दिनों में किए जाने वाले ऑपरेशन के ब्लू प्रिंट पर लंबी चर्चा की गई.

आईबी चीफ तपन कुमार डेका ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद राज्य की आंतरिक स्थिति पर भी लोकल इंटेलिजेंस अधिकारियों से जानकारी ली. बैठक में DGP, नक्सल DG और CRPF DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, SSB समेत पैरामिलिट्री के आला अधिकारी मौजूद रहे.

कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 8 दिनों से जारी है मुठभेड़

बता दें कि तेलंगाना से सटे बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा में माओवादियों को जवानों ने घेर रखा है. यहां 8 दिनों से मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में माओवादियों के बड़े लीडर अपने सदस्यों के साथ छिपे हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेरबंदी कर दी है. तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के जवान इस पूरे ऑपरेशन में शामिल हैं.