शिवा यादव, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। थाना फूलबगड़ी क्षेत्र के गोगुंडा जंगल पहाड़ी इलाके में एरिया डोमिनेशन के दौरान एक महिला आरक्षक IED ब्लास्ट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, आज दोपहर लगभग 1:30 बजे जिला सुकमा के थाना फूलबगड़ी क्षेत्रांतर्गत गोगुंडा जंगल पहाड़ी इलाके में एरिया डोमिनेशन ड्यूटी के दौरान जिला पुलिस बल की एक महिला आरक्षक IED ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गई। घटना में महिला जवान के पैर में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

वहीं इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना के संबंध में माओवादियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई थाना फूलबगड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है।