![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल राजपूत, रायपुर। स्वास्थ्य विभाग की आज राजधानी रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक जारी है. इस बैठक में रायपुर में लॉकडाउन लगाने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.
रायपुर के नवीन विश्राम भवन सर्किट हाउस में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, कृषि व संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे बैठक ले रहे है. इसमें रायपुर महापौर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, रायपुर कलेक्टर, एसपी, पुलिस विभाग समेत अधिकारियों मौजूद है.
इसे भी पढ़े- छग में 4174 नए कोरोना मरीज, 33 की मौत, रायपुर समेत इन जिलों के आंकड़े डरावने
बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मंथन किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और प्रबंधन समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़े-कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 89 हजार से ज्यादा नए मरीज, मौत की संख्या बढ़ी…
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 4 हजार 174 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना से 33 लोगों ने जान भी गंवाई है. वहीं बीते रात और 10 लोगों की मौत हुई है. इस तरह कुल 43 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है. इस बीमारी से 945 मरीज़ डिस्चार्ज किए गए है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 21 हजार 873 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 247 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार 858 है. प्रदेश में आज 34 हजार 75 लोगों का सैंपल लिया गया है.