सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने और संक्रमितों तक मदद कैसे पहुंचे, इसे लेकर कांग्रेस संगठन की आज बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे आयोजित की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया वर्चुअल रूप से शामिल होंगे.
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि एआईसीसी ने निर्देश दिए हैं, कि कोविड संक्रमितों तक पहुंचना है. उनके सुख-दु:ख में हाथ भी बंटाना है. इस बारे में विस्तृत सर्कुलर भी जारी किया गया है. उन मुद्दों पर आगे कैसे काम करना है उस पर चर्चा होनी है.
इस बैठक में पीएल पुनिया के साथ प्रभारी सचिव और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इसमें संगठन को आने वाले दिनों में क्या काम करना है इस पर भी रणनीति बनेगी.
सरकार अच्छा काम कर रही
भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरी है. चाहे किसानों का कर्ज माफ हो या राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से उन्हें किस्त देने की बात, कई मुद्दे हैं जिसमें सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष कई तरह के हथकंडे अपना रही है. जिसका डटकर सामना किया जाएगा.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
देखिए वीडियो-
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक