रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने विकास की दौड़ में नया आयाम गढ़ा है. प्रदेश के सभी जिलों में विकास के कार्यों की योजना बनाकर इसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है. सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेशवासी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. कबीरधाम जिले में नागरिकों के कांग्रेस प्रवेश का दौर जारी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कई गांव के लोगों ने मंत्री अकबर की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कांग्रेस का दामन थामा है.

विकासखंड कवर्धा, जिला कबीरधाम के ग्राम बरपेलाटोला से 6 और मजगांव के 8 ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया. मंत्री अकबर ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले नागरिकों का परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष उनके शंकर नगर स्थित शासकीय निवास/कार्यालय में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम बरपेलाटोला से रामधीन, चिरौजी, मेसराम, शन्यासी, सुखीराम और कनस, ग्राम मजगांव के बनस, ईतवारी, शौखी, लेखराम, प्रदीप, आशाराम, मोतीलाल एवं दरबारी शामिल थे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्यों ने नया-नया रिकार्ड बनाया है. विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में विकास की गंगा बह रही है. सभी वर्गों के विकास का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर जिला कबीरधाम क्षेत्रों के निवासी बड़ी संख्या में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

राधे गोस्वामी और लक्ष्मण गोस्वामी के नेतृत्व में ग्राम पोड़ी, विकासखंड बोड़ला, जिला कबीरधाम के गोस्वामी समाज के 67 व्यक्तियों ने उत्साह पूर्वक कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया. मंत्री अकबर ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले नागरिकों का परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष उनके शंकर नगर स्थित शासकीय निवास/कार्यालय में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में गोस्वामी समाज के जानकी बाई, सरजू, रामफूल, कांती, देवमती, रैलू, भुनेश, रेवती, नकूल, दुर्गा, रामबाई, उमा, मालती, सकून, जेठू, निरा, रमला, संजू, सहदेव, दसोदा, रूबीना, राधिका, झनक बाई, शारदा, राजा, बलवंत, सुमन, संत्री पति रामलाल, सुमेरी, रामलाल, सुरज, नवल, रामकली, कैना, सवाना, सुमरीत, बाली, अमेरिका, संत्री पति गौतम, नितू, राधे, भभूत, बलराम, विष्णु, रामायण, सपूत, दिनेश, सीता, मिना, जीरा, पूहूप, उजियारा, केंवरा, सोनारिन, संत्री पति मोहित, मुन्ना, राजेन्द्र, रवि, गौतम, रेखा, मुन्ना दास, दुलारी, लक्ष्मण, फिरोज, वजीर, खियाली एवं बालम गोस्वामी शामिल थे. इस अवसर पर विशेष रूप से विजय सिंह, राजू तिवारी, अमित अवस्थी, आडिल खान एवं पोड़ी के अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः महिला हॉकी टीम का भोपाल आगमन, शिवराज सरकार करेगी सम्मान, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये