अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले के कुनकुरी विधानसभा के सलियाटोली में बीते 28 फरवरी को आयोजित बड़ी सभा में वक्ताओं ने ईवीएम मशीन फोड़ने, हिन्दू धर्म को लेकर टिप्पणी, ब्राह्मण समाज के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला किया. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष करनैल सिंह और अन्य संगठनों के लोग कुनकुरी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के लोगों के खिलाफ धार्मिक, समाजिक और राजनैतिक भावना भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज कराया.
विहिप नेता करनैल सिंह ने कहा कि हम हिन्दू धर्म के खिलाफ अनर्गल बातें कहने वालों की शिनाख्ती कर रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के लोगों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. लेकिन कार्यक्रम में मंच से मुख्यमंत्री का अपमान किया गया. उत्कल ब्राह्मण समाज के जिला संगठन महामंत्री संजय होता ने कहा कि ब्राह्मणों को विदेशी बताकर हमारे भारतीय होने पर सवाल उठाने वाले लोग विदेशी धर्म के षडयंत्रकारी प्रचारक हैं. उनके बयानों से हमारी भावनाएं आहत हुई है. हम इसपर कार्रवाई चाहते हैं.
इस मामले में कुनकुरी पुलिस ने एक दर्जन नामजद नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. आरोपियों के विरुद्ध धारा 153(क), 153(ख), 295 (क), 505 ( 2),109,294 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक