महासमुंद. सार्वजनिक मंच से अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर विधायक ने जनपद अध्यक्ष के खिलाफ थाने में रिपोर्ट की है. जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर पर धारा 294 , 323 , 506 का मामला दर्ज किया गया है.

यह मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा कि सरायपाली में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल स्थल पर जाकर जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर ने विधायक किस्मत लाल नंद पर अभद्र टिप्पणी की थी. छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सरायपाली के कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने भाजपा समर्थित सरायपाली जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर के खिलाफ थाने में शिकायत की है.