बालोद. जहरीले सांप के डसने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई. यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र के दारू टोला गांव की है. पुलिस ने मामले में पंचनामा कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात खेमलाल चिराम के साथ उनका 5 साल का बेटा कुणाल चिराम सोया हुआ था. करीब 2 बजे के आसपास बच्चे को जहरीले सांप ने डस लिया, जिसके बाद बच्चा अचानक से उठ गया और पिता को बताया कि मुझे कुछ काट लिया है, इसके बाद पिता ने देखा तो साप वही मंडरा रहा था. इसके बाद प्राइवेट गाड़ी कर बच्चे को दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें महंगा हुआ LPG सिलेंडरः घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ाए गए, कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 8 रुपए का इजाफा …


पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
जानकारी के बाद दल्लीराजहरा थाने की टीम हॉस्पिटल पहुंचकर मामले में पंचनामा कर पीएम के शव परिजनों को सौंपा. पीएम करने वाले डॉक्टर चुनारकर ने बताया कि मासूम को जहरीले सांप ने काटा है और जहर पूरे शरीर मे फैलने की वजह से उसकी मौत हुई है.