बिलासपुर। कलेक्टर सारांश मित्तर ने शहर में चल रहे निर्माण कार्याें का जायजा लिया. उन्होंने सभी कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण योजना, न्यूनतम दर पर जांच की सुविधा के लिए बनाए जा रहे डायग्नोस्टिक सेंटर और तिफरा फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया.
विकास से लौटेगी अरपा नदी की खूबसूरती
कलेक्टर ने सबसे पहले बिलासपुर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 93 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण योजना के कार्य को देखा. इस योजना के अंतर्गत नदी के दोनों किनारों पर इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक 1.80 किलोमीटर की फोरलेन आधुनिक सड़क बनाई जाएगी. कलेक्टर ने निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया.
एलाइनमेंट ठीक से करने के निर्देश
नगर निगम के अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में नदी से सिल्ट निकालने का कार्य किया जा रहा है. अभी तक लगभग दो हजार क्यूबिक मीटर सिल्ट निकाला जा चुका है. कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्थिति में सड़क की चौड़ाई कम न हो. उन्होंने एलाइनमेंट ठीक से करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. अरपा के उत्थान के साथ-साथ तट संवर्धन का कार्य भी इस प्रोजेक्ट में शामिल है, जिसमें नदी के दोनों ओर तट पर पीचिंग कार्य और तट से लगी भूमि पर खूबसूरत लैंड स्कैपिंग कर उद्यान विकसित करने की योजना है.
डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए स्थल निरीक्षण
कलेक्टर ने न्यूनतम दर पर नागरिकों को जांच की सुविधा उपलब्ध करानेे के लिए बनाए जा रहे डायग्नोस्टिक सेंटर का स्थल निरीक्षण किया. यह डायग्नोस्टिक सेंटर पं. श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट सड़क में बनाया जा रहा है. इसका संचालन नगर निगम द्वारा नियुक्त एजेंसी द्वारा किया जाएगा. तीन माह में शहर के नागरिकों को यहां जांच की सुविधा मिलेगी. इस सेंटर में सीटी स्कैन, एक्स-रे, एमआरआई जैसी जांच कम दरों पर हो सकेगी. कलेक्टर ने सेंटर के लिए प्रस्तावित भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.
तिफरा फ्लाईओवर का जायजा
कलेक्टर ने तिफरा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. धीमी निर्माण गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार पर नियमानुसार जुर्माना लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि रिटेनिंग वाॅल में एक लेयर सहित काॅम्पेक्शन का कार्य शेष है. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह कार्य जल्द पूरा करें. निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी, एसडीएम देवेन्द्र पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक