रायपुर। बीआईटी (भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) रायपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केन्द्री ग्राम की महिलाओं को बिहान महिला संगठनों ने विविध रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिया. जिससे वह गृह कार्य के अतिरिक्त आर्थिक अर्जन के लिए अन्य कार्य भी कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें.

सशक्तिकरण की दृष्टी से यह प्रशिक्षण विशेष तौर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. टी. रामाराव के मार्गदर्शन पर दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए. डीईओ जनपद पंचायत आरंग के योगेन्द्र चन्द्राकर थे. प्रशिक्षिका धनलक्ष्मी स्वसहायता समूह की गीता साहू और इन्द्राणी साहू थीं, जिन्होने वर्मीखाद बनाने का प्रशिक्षण दिया. अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह की जानकी साहू ने बाड़ी कार्य की जानकरी दी.

भावना स्वसहायता समूह की पूर्णिमा साहू ने हर्बल साबुन बनाने की जानकारी प्रदान की और दुर्गा शक्ति स्वसहायता समूह की ममता चन्द्राकर ने गोबर से दिया बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया. इसके लिए उन्हें संस्था की एस.एस.डब्ल्यू. डॉ. संगीता साहू और कार्यक्रम संचालिका डॉ. शुभ्रा तिवारी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया.