सत्यपाल राजपूत, रायपुर। रैंप वॉक पर रायपुर सीएमएचओ मीरा बघेल आज नजर आई. दर्शक के रूप में मौजूद अन्य महिलाओं ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फैशन शो में सीएमएचओ मीरा बघेल समेत डॉक्टर, नर्स, अन्य सभी महिलाओं ने जलवा बिखेरा, जिसका कार्यक्रम में मौजदू लोगों ने जमकर सराहना की. कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया.
इसके अलावा मेहंदी, रंगोली, पोस्टर, फ़ैंसी ड्रेस, सलाद सजावट, बेस्ट हैंड रायटिंग, चूड़ी, आइ मेकप, नेल आर्ट आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं का सम्मान किया गया. इस मौके पर महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक समेत हेल्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल उइके और सीएम भूपेश ने दी शुभकामनाएं
अन्याय रोकने, न्याय दिलाने के लिए तत्पर
महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने महिला दिवस की सबको बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं की हित महिलाओं के अधिकार सुरक्षा के लिए महिला आयोग है. इन महिलाओं के साथ अन्याय रोकने, न्याय दिलाने के लिए तत्पर है. इस प्रदेश सरकार में महिलाओं के लिए कई योजना है. उनके विकास के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, उसका असर देखने को भी मिल रहा है.
महिलाओं का किया सम्मान
जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें तो विभाग में बेहतर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया. साथ ही ऐसे विभाग के लोग जिनके एक या दो लड़की है, उनका भी सम्मान किया गया. कोरोना काल में सफाईकर्मी से लेकर डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ़ सभी ने लगातार लोगों की सेवा किए हैं और आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, ऐसे में विभिन्न प्रकार का आयोजन कर विजेताओं का भी सम्मान किया गया है.