रायपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरियाबंद के छुरा जनपद की प्रतिज्ञा ग्राम संगठन की दीदीयों और राजनांदगांव जिले के महिलाओं को उत्कृष्ठ कार्य के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया.

प्रतिज्ञा ग्राम संगठन का गठन वर्ष 2015 में किया गया. इसमें 279 समूह सदस्य जुड़े हुए है. इस संगठन को यह सम्मान विशेष रूप से कुपोषण मुक्त अभियान, नशा मुक्त अभियान, माहवारी स्वच्छता में किये गये उत्कृष्ठ कार्य, प्रचार प्रसार इत्यादि के लिए प्रदाय किया गया. संगठन द्वारा 26 कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया था. उन्हें घर में अण्डा, हरा सब्जी, चना, मूंगफली इत्यादि स्वयं बैठकर खिलाते थे. साथ ही पूरे ग्राम पंचायत स्तर पर नशामुक्ति के लिए लगातार रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. महिलाओं को माहवारी स्वस्छता की जागरूकता व सेनेटरी पैड उपयोग के लिए लगातार प्रोत्साहन व जागरूक किया जा रहा है.

इस राष्ट्रीय पुरूस्कार को साध्वी निरंजन ज्योति, केन्द्रीय राज्य मंत्री, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चन्द्रकांत वर्मा (आईएएस), मुख्य कार्यपालन अधिकारी-जिला पंचायत गरियाबंद की उपस्थिति में प्रतिज्ञा ग्राम संगठन की अध्यक्ष हुलसी ध्रुव व सचिव केकती दीवान को आनलाइन माध्यम से प्रदान किया गया. इसके तहत 2 लाख रूपये की राशि व प्रसस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर सीईओ महोदय द्वारा सभी सम्मान प्राप्त महिलाओं की सराहना करते हुए बधाई व भविष्य में अच्छा कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी.