सत्यपाल सिंह,रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के आयोजित मैच का पास निःशुल्क देने का ऐलान किया था. जिसके बाद आज नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए गांव-गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई है. स्टेडियम में क्रिकेट देखने पहुंची ने सीएम भूपेश का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है.
आरंग निवासी द्रोपती साहू पेशे से रोजी मजदूरी का करती है. आज वो क्रिकेट मैच देखने पहुंची है. द्रोपती कहती है कि हम मैच देखने के लिए पैसों से टिकट खरीदकर नहीं आ पाते, लेकिन सीएम की वजह से आज टिकट नहीं लग रहा है. इसलिए मैच देखने पहुंची है. वो कहती है कि रोजी मजदूरी काम करते है. 500-1000 रुपए में मैच का टिकट मिल रहा है, हम कैसे खरीद पाते. महिला दिवस पर सीएम भूपेश बघेल का यह हम लोगों के लिए उपहार है.
इसे भी पढ़ें- CM भूपेश का बड़ा ऐलान: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का मिलेगा निःशुल्क पास
मंदिर हसौद परसदा गांव से पहुंची राजेश्वरी और मंजू कहतीं हैं कि सभी ग्रुप बनाकर देखने आए हैं. हम लोगों का टिकट नहीं लगा है. गेट से चेक किए हैं और अंदर जाने दिए. हमारी और भी महिला साथी आ रही है उनका इंतजार है. हालांकि वो ये नहीं जानती की मैच किसके-किसके बीच हो रहा है. लेकिन मैदान में जो भी खिलाड़ी मैच खेल रहा होगा, उसे देखेंने. इतने बड़ी जगह में आए हैं, अच्छा लग रहा है. महिलाओं के लिए जो टिकट छुट दिया गया है, उसके लिए सीएम का धन्यवाद.
बता दें कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया है. इस वर्ल्ड सीरीज में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैण्ड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज कुल 6 देशों की लीजेंड्स टीम भाग ले रही है. इस वर्ल्ड सीरीज में 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल और 21 मार्च को फाइनल मैच होगा.