आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। पुलिस ने एक सुपारी किलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिस निगरानी बदमाश के यहां वो काम करता था, उसने ही उसे अपने दुश्मन को मारने के लिए हायर किया था. सुपारी किलर के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और 6 नग जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में शहर के एक फरार निगरानीशुदा बदमाश की तलाश की जा रही है. मामला बोधघाट थाना इलाके का है.
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप पिस्टल रखा हुआ है. वो अघनपुर और तेतरकुटी के इलाकों में अपराध करने की नीयत से घूम रहा है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बाइक सवार पुल से टकराई, तीन युवकों की मौके पर मौत
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
इसी दौरान पुलिस ने अघनपुर और तेतरकुटी इलाके में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम मजहर अली बताया. वो मूलतः दुर्ग जिले के केलाबाड़ी का रहने वाला है.
इस व्यक्ति को मारने दी थी सुपारी
आरोपी ने आगे बताया कि वो बीते 3-4 महीनों से मधु नायर नाम के एक व्यक्ति के वाटर फ़िल्टर प्लांट में काम कर रहा था. इसी बीच मधु नायर ने हेमंत ध्रुव उर्फ टाकलु को जान से मारने के लिए उसे एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस दिया. इसके बदले मधु ने मजहर की जिंदगी बदल देने की बात कही थी. लेकिन सतर्कता के चलते पुलिस ने वारदात से पहले ही सुपारी किलर को धर दबोचा.
पुरानी रंजिश में हायर किया था सुपारी किलर
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मधु नायर और हेमंत ध्रुव के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हमेशा विवाद और घटनाएं होती रहती है. शहर के विभिन्न थानों में दोनों के खिलाफ बहुत से मामले दर्ज है. मधु नायर शहर का निगरानीशुदा बदमाश है. मधु के खिलाफ थानों में हत्या, अपहरण, मारपीट जैसे मामले पहले से ही दर्ज है.
निगरानी बदमाश मधु की तलाश में पुलिस
गिरफ्तार आरोपी मजहर अली के खिलाफ भी दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, अपहरण, धोखाधड़ी जैसे मामले दर्ज है. इस मामले में मधु नायर फरार बताया गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई. फिलहाल पुलिस ने मधु नायर और मजहर अली के खिलाफ 115, 120 (बी) और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया है.