रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से हिसाब मांगेंगे. सोमवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिला अध्यक्षों की बैठक ली, जिसमें निर्णय लिया गया कि सरकार की ढाई साल की विफलताओं और वादाखिलाफियों को लेकर जवाब मांगेंगे.

भाजयुमो मांगेंगे हिसाब

भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि 16 जून को भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेशभर में युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेगें. बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं को लटकाने, शिक्षक भर्ती, नियमितीकरण आदि सहित पीएससी से सम्बंधित विषयों और युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और वादाखिलाफी पर सवाल करेगें.

सोशल मीडिया पर करेंगे सवाल

भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेशभर में युवाओं के बीच जा कर संवाद करेंगे. प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और युवाओं के साथ किए गए अन्याय को लेकर मुखर होंगे. साथ ही युवा संवाद के वीडियो फ़ोटो सोशल मीडिया पर भी जारी कर सवाल किए जाएंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के तय कार्यक्रम के तहत 17 जून को भाजयुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों के बंगले क्या हुआ तेरा वादा स्लोगन के साथ पहुंचेंगे. शराबबंदी सहित वादाख़िलाफियों का हिसाब मांगेंगे.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार के असफलताओं, विफलताओं और वादाख़िलाफियों के कीर्तिमान के साथ ढाई वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन ढाई वर्षों में प्रदेश सरकार ने वादाखिलाफी करने और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा करने के अलावा कुछ नहीं किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, शराबबंदी, आवास, बाड़ी, पट्टा, बिजली बिल, संपत्ति कर, फ़ूड पार्क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सुरक्षा, बुजुर्गों को पेंशन जैसे सभी वादों को पूरा करने में प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सरकार से ढाई साल का हिसाब मांगेगा विशेष रूप से युवाओं से जुड़े विषयों महिलाओं की सुरक्षा और शराबबंदी को लेकर भाजयुमो सीधे जनता से संवाद करेगा. मुख्यमंत्री सहित सत्ता पक्ष के सभी मंत्रियों और विधायकों के पास जा कर उनसे हम सवाल करेंगे. उन्हें जवाब देना ही होगा, सवाल छत्तीसगढ़ की जनता का है. सवाल युवाओं का हैं, भारतीय जनता युवा मोर्चा सवाल तो पूछेगा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जवाब देना होगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक