रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आज चुनाव तारीखों की घोषणा के पहले बिरगांव नगर निगम के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पहली सूची में 7 प्रत्याशी घोषित किये गए हैं. एवज देवांगन को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. इस दौरान जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि अगले 2 महीने तक खेत चलो अभियान चलेगा. इसकी शुरुआत कल से हो गई है. यह सदस्यता अभियान के तौर पर चलेगा. खेत-खेत जाकर सदस्य बनाएंगे. आने वाले चुनाव में यहां भी खेला होगा. ढाई साल का वक़्त गुजर गया है. अभी 20-20 मैच शुरू हो गया है. हमारी पार्टी की ओर से जो बैटिंग करने उतरेंगे वे युवराज सिंह की तरह 6 बाल में 6 छक्का लगाएंगे.

जोगी कांग्रेस ने इन 7 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बिरगांव नगर निगम के वार्ड प्रत्याशियों का ऐलान राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की. उन्होंने बताया कि एवज को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. उन्हें वार्ड 31 से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं डॉ शकील को वार्ड 23, भीखम देवांगन वार्ड 25, सोमती घृतलहरे वार्ड 26, डोमेश देवांगन वार्ड 26 बिरगांव, ललित जायसवाल वार्ड 16 उरकुरा, गोदावरी मानिकपुरी वार्ड 11 रावाभांठा के उम्मीदवार बनाये गए हैं.

रेणु जोगी ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी. रेणु जोगी ने प्रदेश वासियों को अपनी स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आप सबकी दुआ से अब ठीक हूं, बीते महीने ऑपरेशन हुआ था.

अमित जोगी ने कहा कि जेसीसीजे को बने 5 साल पूरे हो गए हैं. हमने कोविड-19 में जनहित के मुद्दे उठाए हैं. मैं 5 साल की नहीं, बीते 5 महीने की उपलब्धि गिना रहा हूं. 5 साल की उपलब्धियां लंबी हो जाएगी.

टीकाकरण को लेकर हम हाईकोर्ट गए. कोर्ट ने हमारी याचिका को स्वीकार किया. सभी टीका लगाने के लिए सरकार को निर्देशित किया. सिलगेर मामले हमारी पार्टी सबसे पहले आदिवासियों के बीच पहुंची. जेसीसीजे की ओर से मुद्दे उठाने के बाद सरकार जागी. सरकार ने बहुत दिनों बाद जांच कमेटी बनाई. सिलगेर में निर्दोष आदिवासियों की हत्या की गई. मेरी जानकारी के मुताबिक, सिलगेर में फिर हजारों आदिवासी इक्कठे हो रहे हैं.

अमित जोगी ने कहा कि सिलगेर की लड़ाई भी हम सड़क से कोर्ट तक लड़ेंगे. लेमरू रिजर्व एलिफेंट को आधा क्यों किया गया ? किसको फायदा पहुंचाने के लिए लेमरू प्रोजेक्ट रिजर्व आधा किया गया. राहुल गांधी ने कहा था लेमरू के क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. आज उनकी ही पार्टी की सरकार लेमरू प्रोजेक्ट पर विपरीत काम कर रही है.

एक समुदाय विशेष को वर्तमान सरकार में प्रताड़ित किया जा रहा है. जैतखाम जलाए गए. समाज से एक भी दल को कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं दिया गया. एट्रोसिटी एक्ट के तहत साल भर जो मामले दर्ज किए उस पर कार्रवाई नहीं हुई. सरकार को इस पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

देखिए वीडियो-