सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. सीएम भूपेश बघेल झेरिया गड़रिया समाज के महासभा में शामिल होकर बड़ी घोषणा की है. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. सीएम बघेल ने भेड़ पालन ऊन संवर्धन बोर्ड बनाने की घोषणा की है. साथ ही भवन बनाने के लिए 50 लाख रुपये दिया गया.

सीएम बघेल ने कहा, धनकर समाज का भेड़ पालन, ऊन बनाना मुख्य काम है. इनके काम से ही इनका जीवन चलता था. धीरे-धीरे आधुनिकता के साथ अब सबका व्यवसाय बदल रहा है. आज के कंबल को कही कही पूजा पाठ में इस्तेमाल होता है. आज कंबल को गडरिया ही नहीं ओढता है, क्योंकि वो चुभता है. अपने को अपडेट नहीं किया, आधुनिक तकनीक को अपनाना होगा तभी तो कंबल बिकेगा.

आगे उन्होंने कहा, आप आधुनिकता से जुड़ो, आप जहां बोलेंगे वहां ट्रेनिंग देने के लिए हम तैयार हैं. परंपरा के साथ आधुनिकता को जोड़ने से समाज आगे बढ़ेगा. सस्ते दर में ज़मीन, बिजली, पानी, घेरे के साथ मशीन, ट्रेनिंग लोन देने का काम हम कर रहें हैं. जहां-जहां आप भेड़ पाले हैं, वहां-वहां आपके लिए सेड दिया जाएगा.

वहीं कार्यक्रम में मौजूद मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, प्रदेश में बहुत सरकार आई गई, लेकिन जो भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़िया के मान सम्मान बढ़ाने के लिए किया वो किसी ने नहीं किया है.

आगे मंत्री भगत ने यह भी कहा, देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत छत्तीसगढ़ में दी जा रही है. देश में कही भी किसान आंदोलन करते हैं तो वे छत्तीसगढ़ मॉडल की मांग करते हैं. 25 मार्च को चौथी किस्त किसानों खाते में जाएगी. 18 से 35 साल तक 12 वीं पास को बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा.