नितिन नामदेव. रायपुर. व्यापम भर्ती परीक्षाओं में विसंगति को लेकर जोगी कांग्रेस सीएम हाउस घेराव की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घेराव की तैयारी में निकलने वाले है. बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने की मांग को लेकर ये घेराव किए जाने की तैयारी है.

जोगी कांग्रेस का आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी करने और बिना तैयारी किये ग़ैर ज़िम्मेदारा टाइम टेबल घोषित कर मुख्य परीक्षा के झूठे ख़्वाब युवाओं को दिखाया जा रहा है.

पार्टी का आरोप है कि विश्व विद्यालय की परीक्षा एवं सब-इंस्पेक्टर परीक्षा की तिथि एक ही है, ऐसे में उम्मीदवार कैसे परीक्षा देंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की मुख्य मांग सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने की होगी.