![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राजनादगांव. जिले में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के दिशा-निर्देश पर कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के तीनों सब डिवीजन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत डोंगरगढ़ सब डिवीजन से किया गया.
बता दें कि, कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस और क्षेत्र की ग्रामीण जनता के बीच बेहतर पुलिसिंग और तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. जिसके प्रथम चरण में कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत डोंगरगढ़ सब डिवीजन में की गई. आरआई भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि, कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे क्षेत्र की आम जनता का जुड़ाव पुलिस से होगा. क्षेत्र से जितने ज्यादा टीम इस प्रतियोगिता में आएगी और पुलिस से सीधा जुड़ेगी. यही मैसेज इस कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से देने की कोशिश की जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/image-80-3.jpg)
इसके बाद डोंगरगांव और राजनांदगांव सब डिविजन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. डोंगरगढ़ सब डिवीजन के तहत दो दिवसीय आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना छुरिया, चिचोला, जोब, बागनदी, बोरतलाव,डोंगरगढ़ और मोहारा क्षेत्र के लगभग 19 टीमों ने भाग लिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/image-81-1.jpg)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक