सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कहते हैं सपने वही देखों जो पूरे हो, लेकिन कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जो सच में पूरे होते हैं. बस फर्क इतना है कि आप उसे पूरा करने में दिन रात एक कर दें. ऐसा ही सपना देखा राजनांदगांव की रहने वाली काजोल मुस्कान हुसैन ने. जिसे उन्होंने पूरा भी किया.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की काजोल मुस्कान ने Mtv Forbidden angel Show का ख़िताब अपने नाम किया है, इसमें पूरे भारत से 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
शुरू से ही प्रतिभाशाली रही काजोल को अपने सांवले रंग के कारण काफ़ी उपेक्षा भी झेलनी पड़ी थी. काजोल जब 11 वर्ष की थी. उस दौरान उनके पिता इस दुनिया से चल बसे. पिता के निधन के बाद काजोल के परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. खुद का घर पिता की इलाज में बिक चुका था, एक अकेली मां ने तीन बेटियों को संभाला जो मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बहुत मुश्किल था.