रामकुमार यादव, अंबिकापुर। शहर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला गुरुवार को मणिपुर चौकी में फरियाद लेकर पहुंची कि एक नवजात बच्चे को उसकी नानी ने बेच दिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित मां जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती है, जिसे ऑपरेशन से एक लड़का जन्म हुआ था और उसे जन्म लेते ही उसकी नानी ने किसी से पैसे लेकर बेच दिया.

इस शिकायत के बाद मणिपुर चौकी प्रभारी तत्काल हरकट में आई. पुलिस ने आरोपी नानी और अज्ञात खरीदार के खिलाफ धारा 81 और 370 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस दोनों की खोजबीन में जुट गई है.

बता दें कि डीग्मा निवासी महिला 2 दिन पूर्व जिला अस्पताल पेट में दर्द होने पर पहुंची थी, जिसकी डिलीवरी ऑपरेशन के द्वारा हुई. उसे एक स्वस्थ लड़का पैदा हुआ जिसे उसकी नानी ने किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया.

read more-  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival

https://www.youtube.com/watch?v=QalFq7Yfq4U