रायपुर। बलौदाबाजार जिले के कसडोल से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने गुजराती समाज से माफी मांग ली है. उन्होंने समाज से मांफी लल्लूराम डॉट कॉम में प्रकाशित की गई खबर के बाद मांगी है. दरअसल शकुंलता साहू ने गुजराती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था. जिसके बाद गुजराती समाज ने भी सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही थी. माफी नहीं मांगने पर सामाजिक भावना को आहत और अपमानित किए जाने के खिलाफ पूरे प्रदेश के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा था.

कसडोल से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने ट्वीट कर सार्वजनिक तौर पर गुजराती समाज से माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में हम जन प्रतिनिधि ही समाज का आईना होते है. कोशिश करनी है की अपना चेहरा और आईना दोनों पर कोई दाग ना हो. मेरी मंशा किसी समाज विशेष के मान को ठेस पहुंचाने की कदापि नहीं थी, अगर किसी को मेरी बातों से कष्ट पहुंची है, तो मैं खेद प्रकट करती हूं.

बता दें कि शकुंतला साहू ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था कि ”गुजराती है, उसके खून में व्यापार है, देश को तो बेचकर ही मानेगा”. विरोध के शकुंतला साहू ने अपना ट्वीट हटा दिया. लेकिन उस ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने इस ट्वीट कर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गुजराती समाज को देश का प्रतिष्ठित समाज बताते हुए कांग्रेस से पूछा कि क्या लौह पुरूष सरकार पटेल, स्वामी दयानंद सरस्वती, महात्मा गांधी जैसे महापुरूषों ने देश में क्या बेचा ? इसकी सूची उपलब्ध कराएं.

इसे भी पढ़ें- नए विवाद में फंसी कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू, ट्वीट पर भड़का गुजराती समाज, माफी मांगने की उठाई आवाज, कहा- ‘माफी नहीं मांगी, तो पूरे प्रदेश के थानों में होगी शिकायत’

जिसके बाद छत्तीसगढ़ सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने शकुंतला साहू के ट्वीट को समाज का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. गांधी ने शकुंतला साहू से माफी मांगे जाने की मांग की है. प्रीतेश गांधी ने कहा कि विधायक सत्ता के नशे में चूर है. वह समाजिक द्वेष फैलाने की कोशिश कर रही हैं. वह जातिवाद की राजनीति कर रही हैं. बतौर जनप्रतिनिधि सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना उन्हें शोभा नहीं देता.

प्रीतेश गांधी ने कहा कि यदि शकुंतला साहू माफी नहीं मांगती है, तो सामाजिक भावना को आहत और अपमानित किए जाने के खिलाफ गुजराती समाज पूरे प्रदेश के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएगी. गुजराती समाज के सदस्यों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी. गांधी ने कहा कि गुजराती समाज देश का एक प्रतिष्ठित समाज है, जिसने देश के विकास में योगदान दिया है. इस समाज से कई महापुरुष, महात्मा और देशभक्त हुए हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें