राजनांदगांव। खैरागढ़ के साल्हेवारा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा की. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे कलेजे का टुकड़ा है. छत्तीसगढ़ से मेरा भावनात्मक रिश्ता है. मैं मां बम्लेश्वरी माता से प्रार्थना करता हूं कि आपको सुखी रखे, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट रहें.
इसके साथ ही शिवराज ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में यह मुस्कुराहट छीन ली गई है. आज गरीबों को प्लास्टिक मिला चावल दिया जा रहा है. भूपेश सरकार गरीबों का राशन खाने का काम कर रही
राशन ही नहीं मकान भी खा गए.
इस दौरान शिवराज ने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का दिया हुआ राशन, पीएम आवास का पैसे खा गए. भूपेश बघेल को रात में भी रमन सिंह दिखते हैं.
भूपेश बघेल बदले की भावना से काम करते हैं. भूपेश बघेल सरकार ने नौजवानों को नौकरी नहीं दी. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया. रोजगार देने का काम भाजपा की सरकार करती है.
वहीं रमन सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह के साथ आया हूं, इस अपील के साथ आया हूं. आपको एक बार फिर किसान के बेटे कोमल जंघेल को चुनाव जिताना है. मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बहाने वाले शिवराज सिंह आज आपके बीच आए हैं.
रमन सिंह ने कहा कि पीएम आवास योजना को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने 12 लाख आवास लौटाने का आरोप लगाया. भूपेश सरकार ने गरीबों का मकान लौटाकर महापाप किया. सरकार ने साढ़े 3 साल में कोई काम नहीं किया. सबसे लबरा सरकार के तौर पर जाना जाता है.
इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल भी सभा में मौजूद रहे. भाजपा विधायक सौरभ सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव भी मौजूद रहे.