बिलासपुर. बैंक में रकम जमा करने के नाम पर 15 लाख रुपए का गबन करने वाला आरोपी आज पुलिस के हत्थे चढ़ा. कियोस्क सेंटर संचालक को खाताधारकों ने खाते में जमा करने रकम दी थी. आरोपी गोपाल सिंह ठाकुर ने रकम जमा न कर 15 लाख रुपए का गबन कर दिया. इस मामले की शिकायत 41 लोगों ने थाने में की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से कंप्यूटर सिस्टम भी जब्त किया.

यह मामला एसबीआई बैंक शाखा काठाकोनी के कियोस्क बैंकिंग सेंटर का है. सकरी पुलिस आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 409 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. दरअसल, 8 अगस्त 2023 से 13 जनवरी 2024 तक की अवधि में कुल 41 आवेदकों ने ग्राम काठाकोनी स्थित एसबीआई बैंक शाखा काठाकोनी के कियोस्क बैंकिंग सेंटर के संचालक गोपाल सिंह ठाकुर के विरूद्ध अलग-अलग शिकायत की थी.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सकरी पुलिस ने टीम गठित कर चंद घंटे के अंदर आरोपी गोपाल सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर तिफरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त कम्प्यूटर सिस्टम को जब्त कर आरोपी को जेल भेजा गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक