सुशील सलाम, कांकेर. जिले के सिकसोड थाना क्षेत्र के कस्तूरा गांव में शादी कार्यक्रम में शराब नहीं मिलने पर युवकों ने जमकर बवाल मचाया. दूसरे गांव से आए 6 युवकों ने मारपीट करते हुए एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमला उस वक्त हुआ, जब शादी कार्यक्रम में लोग नाच रहे थे. जैसे ही दूसरे गांव के लोगो ने चाकू से हमला किया गांव वालों ने 2 युवकों को वहीं पकड़ा लिया. वहीं 4 युवक भाग निकले.
गांव वालों ने जिन दो युवकों को पकड़ा उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गांव वाले उन दोनों युवकों को आधा कपडे पहने रस्सियों से बांधकर रखा है. सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों युवको को बंधे रस्सियों से खोलकर अपने साथ थाने लेकर गई. हालांकि सिकसोड थाना प्रभारी विद्यानंद भगत ने इस वीडियो की पुष्ठि नहीं की है, लेकिन यह वीडियो वहीं का बताया जा रहा है.
पूरे मामले को लेकर टीआई विद्यनाद भगत ने बताया कि सिकसोड़ थाना क्षेत्र के कस्तूरा गांव में 14 जून की सुबह शादी कार्यक्रम में नाचने के दौरान शराब नहीं मिलने पर दूसरे गांव से पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया था. मारपीट के बीच चाकू से भी हमला किया. इसकी शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी राधे उसके पिता जागेश्वर, रंजीत, राकेश, विजेन्द्र नरेटी, विमल निषाद सभी निवासी कोदापाखा और सोमदेव जैन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक