कोरबा। जिले की नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू आज यहां जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपकर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद रानू साहू ने जिला कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली.

पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि शासन की जो भी जनकल्याणकारी योजना है उसका का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, जिसके लिए मुझे काम करना है, यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. गरीबों की समस्या का त्वरित निराकरण हो ये मेरी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा शहर में प्रदूषण का मामला है उसे कैसे दुरुस्त किया जाएगा. इसको लेकर काम किया जाएगा. जिले में सतरेंगा सबसे अच्छा टूरिस्ट स्पॉट हो सकता है. उसको टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करना है. मेडिकल कालेज कोरबा में जो स्थापित हो रहा है उसे पूर्ण रूप से स्थापित कर आरंभ करवाना यह मेरी प्राथमिकता रहेगी.

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, संयुक्त कलेक्टर आशीष देवांगन, एसडीएम सुनील नायक, डिप्टी कलेक्टर भरोसाराम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

कोरबा कलेक्टर रानू साहू मूलतः गरियाबंद की हैं. 2005 में उनकी पोस्टिंग पुलिस विभाग में डीएसपी के रूप में हुई थी. 2010 बैच की आईएएस साहू इस से पहले एसडीएम सारंगगढ़, सीईओ जिला पंचायत कोरिया, नगर निगम आयुक्त बिलासपुर, एडीएम अंबिकापुर, डायरेक्टर हेल्थ, कलेक्टर कांकेर, कलेक्टर बालोद, आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पदों पर कार्यरत रही है. आज उन्होंने कलेक्टर कोरबा का पदभार ग्रहण किया है. वह कोरबा जिले की 15वीं कलेक्टर होंगी.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22