वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। मां महामाया नगरी कहलाने वाली रतनपुर में स्थित कृष्ण अर्जुनी तालाब प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ गया है. धार्मिक कार्यों और निस्तारी के लिए लोग इस तालाब में आते थे. लेकिन अब इस तालाब का पानी जहरीला और बदबूदार हो चुका है. स्थिति यह है कि यहां न तो पूजा-पाठ सुचारू रूप से हो पा रहा है और न ही निस्तारी कार्य. लोगों की परेशानी इतनी बढ़ गई है कि क्रियाकर्म के लिए अब महामाया ट्रस्ट से टैंकर मंगवाना पड़ रहा है. तालाब की बदहाली से आक्रोशित संगठन ‘आजाद मंच’ ने अब प्रशासन को जल्द ठोस कदम न उठाने पर बड़े जन आदोंलन की चेतावनी दी है.

नगर पालिका अध्यक्ष मुंबई और गुजरात की सैर में व्यस्त : संगठन आजाद मंच

संगठन आजाद मंच ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि जनता जहरीले पानी से परेशान है जबकि नगर पालिका अध्यक्ष मुंबई और गुजरात की सैर में व्यस्त हैं. मंच ने चेतावनी दी है कि यदि तालाब की तुरंत सफाई और जहरीले पानी से मुक्ति के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.

स्थानीय लोगों का मानना है कि कृष्ण अर्जुनी तालाब सिर्फ जलस्रोत नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे बचाने के लिए ठोस पहल जरूरी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m