रायपुर। राजधानी रायपुर में स्थित ललित महल एक नामी ग्रुप में मर्ज हो गया है. इससे बिजनेस में उछाल आएगा.  ललित महल के मालिक ललित पटवा के मुताबिक महल ITC ग्रुप के साथ मर्ज हुआ है, जिसका इंटरनेशनल लेवल में नाम है. भारत में भी इस ग्रुप का अच्छा खासा नाम है.  ललित महल इस ग्रुप से जुड़ने के बाद तरक्की की राह पर निकल पड़ा है, जल्द ही ITC ग्रुप इसे टेकओवर करने वाला है.

दरअसल,  पिछले कई समय से बाजार में यह चर्चा आम थी कि शहर के छेड़ीखेड़ी इलाके में स्थित होटल ललित महल राजधानी रायपुर के ही लोगों ने खरीद लिया है. इनके कई नाम भी सामने आते थे, लेकिन अब इन सभी चर्चाओं में पूर्णतः विराम लग गया है. ललित महल के मालिक ललित पटवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है कि ITC ग्रुप में ललित महल मर्ज हुआ है.

lalluram.com से बातचीत में ललित पटवा ने कहा कि ITC ग्रुप के छत्तीसगढ़ में आने से बिजनेस और बढ़ जाएगा. बुकिंग की बात करें तो ITC ग्रुप इंडिया लेवल में बुकिंग करते हैं, गवर्नमेंट हो किसी भी तरह का काम हो ये ग्रुप बिजनेस के मामले में मास्टर है. ललित को बड़े लेवल में ले जाने के लिए ITC ग्रुप से मर्ज किया गया है. 

ललित पटवा ने कहा कि ITC ग्रुप छत्तीसगढ़ में आना नहीं चाहता था, लेकिन ललित प्रॉपर्टी और जगह को देखने के बाद  ITC ग्रुप राजी हुआ है. इस मर्ज से होटल बड़े लेवल पर जाएगा. ललित महल के लिए ये मुनाफे की बात है. वहीं उन्होंने बाजार में होटल को बेचेने को लेकर फैले अफवाह पर कहा कि लोग ऐसे बातें करते रहते हैं. वे सब अफवा है, ललित महल ने कभी बेचने के लिए नहीं सोचा और न कभी सोचेगा. 

बता दें कि इस दौरान कोलकाता से  ITC होटल के COO अनिल चड्डा, क्षेत्र प्रबंधक तेजिंदर सिंह, रॉयल बंगाल के जीएम मयूर अग्रवाल और फाइनेंस हेड संतोष कुमार रायपुर पहुंचे थे. इनकी मौजूदगी में  ITC के साथ ललित महल मर्ज हुआ है. इससे अब बिजनेस में और उछाल आएगा.

देखिए वीडियो-

 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus